VIDEO:आ गया 'मुबारकां' का ट्रेलर, हिट है चाचा-भतीजे की जुगलबंदी
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:03 AM IST
VIDEO:आ गया 'मुबारकां' का ट्रेलर, हिट है चाचा-भतीजे की जुगलबंदी
टीम डिजिटल, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देख कहना गलत नहीं होगा कि 'मुबारकां' इस साल की सबसे मजेदार कॉमेडी फिल्म साबित होने वाली है. ट्रेलर काफी मस्ती भरा है.
फिल्म दो भाई करण और चरण की कहानी है. एक भाई लंदन में पला-बढ़ा है, जबकि दूसरा चंडीगढ़ में. इनके चाचा बने हैं अनिल कपूर. ट्रेलर में अनिल कपूर की एक्टिंग एक बार फिर से शानदार दिखाई दे रही है. दूसरे स्टार्स पर अनिल कपूर भारी पड़ते दिखाई दे रहें हैं. ट्रेलर तो काफी दिलचस्प है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये फैमिली पब्लिक को कितना इंटरटेनमेंट कर पाती है. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
Created On :   20 Jun 2017 3:46 PM IST
Next Story