मुकेश खन्ना ने दिया बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (सीएफएसआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका तीन वर्षीय कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने वाला था। लेकिन उन्होंने दो माह पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया। दरअसल मुकेश खन्ना ने मंत्रालय पर प्रर्याप्त फंड न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है धन की कमी और दिलचस्पी न दिखाने के कारण CFSI की स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में उनका पद पर बने रहना शोभनीय नहीं लगता।
बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार अभिनय से हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मुकेश खन्ना ने मंत्रालय पर प्रर्याप्त फंड ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धन की कमी और दिलचस्पी ना होने के चलते पद पर बने नहीं रह सकते। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, जिसके तहत सीएफएसआई आता है, द्वारा अभी उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना बाकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि खन्ना मंत्रालय के सीएफएसआई को फिल्म डिविजन के साथ मर्ज करने के फैसले से नाखुश थे। सीएफएसआई बच्चों पर फिल्म बनाता है जबकि फिल्म डिविजन सरकारी कार्यक्रमों पर प्रोजेक्ट तैयार करता है। अधिकारी ने सीएफएसआई को आवंटित कम धनराशि को भी खन्ना के इस्तीफे की वजह बताया।
उन्होंने कहा, "मैं सोसाइटी में इस मकसद से शामिल हुआ था कि गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाघरों में दिखाया जा सकेगा।" उन्होंने बताया कि सोसाइटी को मंत्रालय से सालाना 10 करोड़ रूपये मिलता है। लेकिन ऐसी फिल्में बनाने के लिए कोष की कमी है। खन्ना ने कहा कि सोसाइटी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने आठ फिल्मों का निर्माण किया।
Created On :   4 Feb 2018 12:15 AM IST