तारे गिन गाने से मुकेश ने साझा किया पर्दे के पीछे का वीडियो
- तारे गिन गाने से मुकेश ने साझा किया पर्दे के पीछे का वीडियो
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रोमांटिक गीत तारे गिन की शूटिंग से पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया है।
क्लिप में मुकेश को सुशांत की बाइक के पीछे बैठे देखा जा सकता है। इसके कुछ देर बाद वह सुशांत को सीन समझाते हुए दिखाई पड़ते हैं कि फिल्म की अभिनेत्री संजना संघी को उनके पीछे इसी तरह से बैठना है। सुशांत इसके बाद मुकेश के निर्देशों का पालन करते हुए शॉट देते हैं और इसी के साथ वीडियो खत्म होता है।
वीडियो के कैप्शन में मुकेश ने लिखा, तारे गिन, प्यार का यह गीत सिर्फ प्यार बांटने के लिए प्यार से बनाया गया है। ये दोनों ही काफी प्यारे लग रहे हैं।
दिल बेचारा साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखी गई जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म को 24 जुलाई डिजिटली रिलीज किया जाएगा।
Created On :   15 July 2020 6:01 PM IST