मुलान सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर हो रही रिलीज

Mulan releases on OTT instead of cinemas
मुलान सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर हो रही रिलीज
मुलान सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर हो रही रिलीज

लॉस एंजेलिस, 5 अगस्त (आईएएनएस)। लाइव एक्शन फिल्म की रीमेक मुलान को भी अब सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है, लेकिन इसे देखने के लिए व्यूअर्स को कीमत चुकानी होगी।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलान को डिज्नी प्लस पर रिलीज किया जाएगा, जिसके 6.05 करोड़ से अधिक पेइंग सब्सक्रिप्शन हैं।

सिनेमाघरों में इसे रिलीज करने की तारीख में कई बाद देरी होने के बाद डिज्नी के सीईओ बॉब चापेक ने कहा कि चार सिंतबर को रिलीज हो रही मुलान को प्रीमियम एक्सेस के साथ प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। अमेरिका सहित अन्य चुनिंदा बाजारों में इसके लिए 29.99 डॉलर (2,244.67 रुपये) चुकाने होंगे।

यानी कि सब्सक्रिप्शन होने के अलावा भी मुलान को देखने के लिए यह अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी।

फिल्म को उन बाजारों में थिएटर पर रिलीज किया जाएगा, जहां स्ट्रीमिंग प्लेटाफॉर्म की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

न्यूजीलैंड की फिल्मकार निकि कारो की फिल्म मुलान एक निडर चीनी युवती के बारे में हैं जो अपने पिता को बचाने के लिए एक पुरूष योद्धा का वेश धारण करती है।

Created On :   5 Aug 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story