sonchiriya film review: शानदार कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस, देखने लायक है एक्शन

multi starr film sonchiriyas story is very powerful and impectfull
sonchiriya film review: शानदार कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस, देखने लायक है एक्शन
sonchiriya film review: शानदार कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस, देखने लायक है एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिषेक चौबे ​द्वारा निर्देशित फिल्म सोन चिड़िया एक ऐसी कहानी है, जो मध्यप्रदेश के बी​हड़ में शूट हुई है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत व भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी में गांव से जुड़े लगभग हर मुद्दे को दिखाया गया है। जात-पात, ऊंच-नीच, लिंग भेद और मर्दानगी। जिससे इस फिल्म का जुड़ाव वास्तविकता से होता है। फिल्म में ऐसे पापी लोगों को दिखाया गया है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। आप लोगों से तो भाग सकते हैं पर खुद से कैसे? लोगों का तो मुंह बंद करवा सकते हैं पर अंतरआत्मा का कैसे? फिल्म में बताया गया है कि बगावत और मौत के बीच खड़े इंसान की दिमागी स्थिति को बताया है। 

अभिषेक चौबे ने इस फिल्म को अपने ही स्टाइल में शूट किया है। सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस दमदार है। डाकू की भूमिका में रणवीर शौरी का किरदार देखने लायक है। साथ ही फिल्म की सिनेमेटोग्राफी इस कहानी को दमदार बनाती है। मध्य प्रदेश के बीहड़ में बनी इस फिल्म में अभिषेक ने इस बात पर ध्यान खींचने की कोशिश की है कि क्या वास्तव में सही है और क्या गलत है। अभिषेक ने इसके लिए अपने किरदारों का खूब इस्तेमाल किया है। मान सिंह (मनोज बाजपेई) और उसके आदमी, वकील (रणवीर शौरी) और लखना (सुशांत सिंह) भगवान में विश्वास रखने वाले डाकू हैं। वे अपने जीने की वजह ढूंढते हैं, अपने वजूद पर सवाल करते हैं। 

यह फिल्म किसी अपराध पर आधारित नहीं है बल्कि अपराध करने वाले अपराधियों की कहानी है। इस फिल्म में यह देखना दिलचस्प है कि ये अपराधी अपने अंदर के ​विलेन को दबा पाते हैं या नहीं। साथ ही इस फिल्म में प्रकृति के नियम को दिखाया गया है। कैसे सांप चूहे का शिकार करता है और बांत सांप का। नियम के अनुसार यह भी बताया गया है कि मारने वाला भी एक दिन मारा जाएगा। इस फिल्म में गांव और छोटी जगह से जुड़े हर मुद्दे को दिखाया गया है। साथ ही बताया गया है कि बदला और न्याय में अंतर है।  

इस फिल्म् को खास बनाने में इसके ​म्यूजिक का बहुत बड़ा योगदान है। विशाल भारद्वाज का म्यूजिक और रेखा भारद्वाज की आवाज, किरदारों के अंदर चल रहे तूफान को पर्दे पर लाने में सफल रहे। सुशांत सिंह राजपूत ने लखना का ​किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया है। सा​थ ही भूमि पेडनेकर ने एक बहादुर महिला के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं अन्य किरदारों की बात की जाए तो आशुतोष राणा ने फिल्म में एंटी हीरो के तौर पर कमाल एक्टिंग की है। मनोज वाजपेयी के किरदार को देखकर समझ आता है कि वे मंझे हुए एक्टर हैं। 

Created On :   1 March 2019 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story