बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू को ट्विटर पर भेजा गया चालान

Mumbai Police sent e-challan to the actor Kunal through Twitter
बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू को ट्विटर पर भेजा गया चालान
बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू को ट्विटर पर भेजा गया चालान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना हेलमेट मोटर साइकल की सवारी करनी अभिनेता कुणाल खेमू को मंहगा पड़ा है। एक शख्स ने कुणाल की तस्वीरें मुंबई पुलिस को टैग कर ट्वीट कर अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए अभिनेता को ट्विटर के जरिए ही ई-चालान भेज दिया। हालांकि कुणाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा सावधानी बरतने की बात कही।

 ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर हुई थी शिकायत 

अभिनेता की तस्वीर ट्विटर के जरिए मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि ई चालान नंबर एमटीपीसीएचसी 1800225825 संबंधित व्यक्ति को भेज दिया गया है। वहीं कुणाल ने ट्वीट किया कि मैंने भी तस्वीरें देखीं यह शर्म महसूस कराने वाली हैं। मुझे मोटर साइकिलें पसंद हैं और इन्हें रोजाना हेलमेट पहनकर चलाता हूं चाहे नजदीक जाना हो या दूर, मैं माफी मांगता हूं। मुझे गलत उदाहरण नहीं पेश करना है।

पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए दिया जवाब

मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए इसका जवाब देते हुए लिखा कि कुणाल तुम्हें मोटर साइकलें अच्छी लगती हैं और हमें अपने हर नागरिक की सुरक्षा। पछतावे से दुर्घटनाएं टलतीं तो अच्छा होता। उम्मीद है अगली बार घटना होने के बाद इसका एहसास नहीं होगा। यहां से ई चालान भेज दिया गया है। 

 

Created On :   21 March 2018 8:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story