रहमान की बेटी हुई भावुक, पिता के लिए कही यह बात

music composer Rahmans daughter said emotional talk for him
रहमान की बेटी हुई भावुक, पिता के लिए कही यह बात
रहमान की बेटी हुई भावुक, पिता के लिए कही यह बात

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मशहूर संगीत कंपोजर ए आर रहमान के करियर को नई ऊंचाइयां तब मिली, जब उन्हें हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के फेमस सॉन्ग जय हो गाने के लिए रहमान ने म्यूजिक कंपोज किया था और इस फिल्म का निर्देशन डैली बॉयल ने किया था।

ऑस्कर में रहमान को ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में दो अवॉर्ड मिले थे। हाल ही में इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर रहमान की बेटी खातिजा ने अपने पिता के​ लिए इमोशनल बात कही। खातिजा ने एक प्रोग्राम में कहा कि "हालांकि ये दुनिया आपको आपके संगीत और आपको मिले अवॉर्ड्स के चलते जानती है, मैं आपसे बहुत प्यार और बहुत सम्मान करती हूं, उन संस्कारों के लिए जो आपने हमें दिए हैं। आपकी विनम्रता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। आपने ऑस्कर जीता है, तब से लेकर आज तक आपके भीतर का एक अणु तक परिवर्तित नहीं हुआ है।"

खातिजा ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि "पिछले 10 सालों में आपके साथ कुछ नहीं बदला है सिवाय उस वक्त के जो आप अब हमारे साथ कम बिता पाते हैं। मुझे लगता है कि अब आप हमें छोटी-छोटी ट्रिप्स पर ले जाकर इस कमी को भी पूरा कर रहे हैं।" खातीजा ने कहा, "मैं आपके दयालु भाव से बहुत प्रभावित हूं, ऐसी तमाम चीजें हैं जो आप लोगों के लिए करते हैं।"

आपको बता दें कि एक बार किसी इवेंट ने खातिजा ने अपने पिता से रिक्वेस्ट की, कि वे अपने बच्चों के लिए कुछ कहें। अपनी बेटी की बात सुनने के बाद रहमान ने पहले तो कुछ क्षण रूके, फिर कहा कि "मैं लोगों को वाकई में कोई मश्वरे नहीं देता हूं। जब तुम तीनों बड़े हो रहे थे तो मैंने कोशिश की कि तुम्हें वह सब सिखाऊं जो मेरी मां ने मुझे सिखाया था। अब वक्त है कि तुम अपने दिलों की सुनो।"

Created On :   6 Feb 2019 7:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story