मेरा ड्रग टेस्ट कराया जाए : कंगना रनौत

My drug test should be done: Kangana Ranaut
मेरा ड्रग टेस्ट कराया जाए : कंगना रनौत
मेरा ड्रग टेस्ट कराया जाए : कंगना रनौत
हाईलाइट
  • मेरा ड्रग टेस्ट कराया जाए : कंगना रनौत

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग कनेक्शन पर जांच करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने खुद का ड्रग टेस्ट करवाए जाने की मांग की है।

कंगना ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट के क्लिप को साझा किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मुंबई पुलिस उनके द्वारा ड्रग इस्तेमाल किए जाने की जांच करेगी।

कंगना ने ट्वीट कर कहा, मुझे मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख को अपनी सहायता प्रदान कर बेहद खुशी होगी। कृपया मेरे ड्रग टेस्ट, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें, अगर आपको ड्रग पेडलर्स से कोई लिंक मिलता है, तो अपनी गलती मानूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, आपसे मिलने का इंतजार है।

महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जारी जंग में राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू को आधार बनाकर यह आदेश दिया, जिसमें पहले दिए इस साक्षात्कार में अध्ययन ने दावा किया था कि वह ड्रग्स का सेवन करती हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   8 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story