प्यार में मेरा दिल आसानी से टूट जाया करता था : रफ्तार

My heart used to break easily in love: Speed
प्यार में मेरा दिल आसानी से टूट जाया करता था : रफ्तार
प्यार में मेरा दिल आसानी से टूट जाया करता था : रफ्तार

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। रैपर रफ्तार का कहना है कि अपने टीनएज के दिनों में वह काफी रोमांटिक हुआ करते थे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्यार में उनका दिल बड़ी आसानी से टूट जाता था।

अपने बीते दिनों को याद करते हुए रफ्तार ने कहा, अपने टीनएज में मैं काफी रोमांटिक था और प्यार में मेरा दिल भी बड़ी ही आसानी से टूट जाता था क्योंकि मैं दिमाग से ज्यादा दिल से काम लेता था।

उन्होंने कहा, आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे महसूस होता है कि रोमांस के मामले में हम सभी परी कथाओं में यकीन करते हैं और आखिर में खुशी-खुशी जिंदगी बिताना चाहते हैं, लेकिन जब हम मुश्किल हालात से होकर गुजरते हैं, तब जाकर हमारा दृष्टिकोण बदलता है और चीजों को लेकर हमारे मायने बदलने लगते हैं।

हाल ही में रफ्तार ने गायिका अकासा के साथ अपने नए गीत नइयो को जारी किया है।

वूट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम गो फन योरसेल्फ के एक एपिसोड में रफ्तार ने इन बातों का जिक्र किया।

Created On :   28 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story