डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे से मेरा निजी लगाव : अलंकृता
- डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे से मेरा निजी लगाव : अलंकृता
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस) फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म डॉली किट्टी और वो चमके सितार को लेकर उनका प्रयास बहुत निजी और लगावपूर्ण है।
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में दो इंसान डॉली और किट्टी की कहानी है। साल 2016 में ब्लैक कॉमेडी, लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का का निर्देशन करने वाली अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा, वे अपनी शर्तो पर जीवन जीने के लिए कई दृश्यमान और अदृश्य बंधनों को तोड़ने की कोशिश करती हैं।
फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, यह एक हल्की और मजेदार फिल्म है। हालांकि फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है, लेकिन फिर भी मेरे लिए यह बहुत व्यक्तिगत है और जिस चीज का सामना डॉली और किट्टी करती हैं, वह वास्तविक सच्चाई है। यह वास्तविक और प्रासंगिक है। उनकी यात्रा एक ही समय में अप्रत्याशित और मजेदार है, और उदास और खुश करने वाला भी है। मुझे उम्मीद है कि उनकी रोलरकोस्टर सवारी दर्शकों के लिए आकर्षक और मनोरंजक होगी।
फिल्म में कोंकोणा सेनशर्मा को डॉली के रूप में देखा जाएगा, जबकि भूमि पेडनेकर ने किटी की भूमिका निभाई है। फिल्म 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   5 Sept 2020 6:01 PM IST