'नच बलिए 8' की जीत को दिव्यांका और विवेक ने ऐसे किया सेलिब्रट

Nach Baliye 8 winners are Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya.
'नच बलिए 8' की जीत को दिव्यांका और विवेक ने ऐसे किया सेलिब्रट
'नच बलिए 8' की जीत को दिव्यांका और विवेक ने ऐसे किया सेलिब्रट
टीम डिजिटल, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने 'नच बलिए 8' की ट्रॉफी जीत ली है। कपल ने इस जीत को अपनी टीम के साथ जमकर सेलिब्रेट किया। जीत के जश्न का वीडियो विवेक दहिया के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिव्यांका और विवेक जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
रविवार रात प्रसारित एपिसोड में टीवी के पॉपुलर कपल दिव्यांका और विवेक ने शो के दूसरे फाइनलिस्ट सनाया ईरानी-मोहित सेहगल और एबिगेल पांडे-सनम जौहर को पीछे छोड़ नच बलिए-8 की ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के अलावा कपल को 35 लाख रुपए, हीरो मेस्ट्रो गाड़ी और ऑरा की ज्वैलरी ईनाम के तौर पर मिली। कॉम्पटिशन में सनम जौहर और एबिगेल पांडे दूसरे जबकि सनाया ईरानी और मोहित सेहगल तीसरे स्थान पर रहे।

Created On :   26 Jun 2017 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story