नागिन एक खूबसूरत सफर रहा : सुप्रिया शुक्ला

Nagin has been a beautiful journey: Supriya Shukla
नागिन एक खूबसूरत सफर रहा : सुप्रिया शुक्ला
नागिन एक खूबसूरत सफर रहा : सुप्रिया शुक्ला
हाईलाइट
  • नागिन एक खूबसूरत सफर रहा : सुप्रिया शुक्ला

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला का कहना है कि टीवी शो नागिन 4 में उनका सफर छोटा लेकिन खूबसूरत था।

उन्होंने कहा, सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो का हिस्सा होना खुशी की बात है। यह छोटा सफर था, लेकिन टीम के साथ बहुत खूबसूरत सफर रहा। शो को अलविदा कहना थोड़ा कष्टदायक है। शो के आखिरी दिन का शूट बहुत ही इमोशनल था। दर्शकों को बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न और हाई पावर ड्रामा का आनंद मिलेगा।

सुप्रिया टीवी शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य का भी हिस्सा हैं।

Created On :   19 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story