आफत-ए-इश्क की शूटिंग में नमित दास को आ रहा मजा
- आफत-ए-इश्क की शूटिंग में नमित दास को आ रहा मजा
मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता नमित दास ने आफत-ए-इश्क के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, जो हंगरी की फिल्म लिजा, द फॉक्स फेयरी पर आधारित है। अभिनेता का कहना है कि फिल्म के भारतीय रूपांतरण पर काम कर अच्छा लग रहा है।
लॉकडाउन के बाद यह नमित की पहली बड़ी परियोजना है, जिस पर वह काम कर रहे हैं।
वह कहते हैं, हंगरी की मूल फिल्म (लिजा, द फॉक्स फेयरी) उनकी सभी की पसंदीदा फिल्म होगी, जिन्हें वर्ल्ड सिनेमा से प्यार है और इसके भारतीय रूपांतरण पर गजब के प्रतिभाशाली कलाकारों संग काम कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। यह वास्तविक फिल्म का एक बेहद ही अनूठा और मजेदार प्रतिपादन है और उम्मीद करता हूं कि मैं इसके साथ दर्शकों का मनोरंजन कर पाऊंगा।
इंद्रजीत नट्टोजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और नेहा शर्मा भी हैं।
फिल्म को इस साल के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
एएसएन/एसजीके
Created On :   13 Sept 2020 5:00 PM IST