नमित दास अपने आप में एक संस्था हैं : सुष्मिता सेन

Namit Das is an institution in itself: Sushmita Sen
नमित दास अपने आप में एक संस्था हैं : सुष्मिता सेन
नमित दास अपने आप में एक संस्था हैं : सुष्मिता सेन

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन आजकल वेब सीरीज आर्या में अपने सह-कलाकार नमित दास के तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रही हैं। सुष्मिता उन्हें अपने आप में एक संस्था के रूप में देखते हैं।

सुष्मिता ने इस क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज में आर्या सरीन के रूप में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीरीज के कुछ ²श्य साझा किए हैं, जिनमें वह नमित संग नजर आ रही हैं।

तस्वीरों के कैप्शन में सुष्मिता लिखती हैं, यह अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन हैं। वह काफी अच्छा गाते हैं, खुलकर नाचते हैं, बेहद सशक्त ढंग से लिखते हैं और प्रेरित होने के लिए सैर पर जाते हैं!!! वह एक अभिनेता भी है। पेश हैं आर्या के जवाहर उर्फ नमित दास। वह अभिनय नहीं करते हैं..वह स्वत: किसी किरदार में ढल जाते हैं!!! वह स्वाभाविक तौर पर एक रॉकस्टार हैं। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है नमित। इतने उदार सह-कलाकार होने के लिए तुम्हारा धन्यवाद! आप सभी को ढेर सारा प्यार।

आर्या को नीरजा फेम राम माधवानी ने निर्देशित किया है। इसे जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   15 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story