नमित दास ने किशोर कुमार, मदन मोहन को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेता नमित दास अपने बैंड के साथ मिलकर भारतीय धुनों के कुछ दिलचस्प कवर पर काम कर रहे हैं।
उनके और उनके बैंडमेट अनुराग शंकर द्वारा प्रस्तुत किया गया हालिया गाना जरूरत है, जरूरत है था, जिसे मूल रूप से किशोर कुमार ने गाया गया था और मदन मोहन द्वारा साल 1962 की फिल्म मन मौजी के लिए बनाया गया था।
इस बारे में नमित ने कहा, हमने अपने तीसरे क्वारंटाइन कवर के रूप में जरूरत है जरुरत है को चुना, क्योंकि यह एक ऐसा गीत है, जिसके प्रति मैं दीवाना हूं और मैंने इसे 90 के दशक के पॉप संस्करण की वजह से नहीं, बल्कि मदन मोहन द्वारा कंपोज्ड होने के कारण चुना और बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है।
उन्होंने आगे कहा, लोग उन्हें (मदन मोहन) एक संगीत निर्देशक के रूप में याद करते हैं, जिन्होंने गजलों को कंपोज्ड किया और कविताएं लिखी। हालांकि वह मजेदार और हल्के-फुल्के मिजाज वाले गानों के साथ नहीं जुड़े, लेकिन यह एक ऐसा मस्तीभरा गीत है, जिसे उन्होंने कंपोज्ड किया और इसे किशोर कुमार ने गाया था।
अभिनेता व गायक ने कहा कि यह कवर किशोर कुमार और मदन मोहन को एक संगीतमय श्रद्धांजलि है।
Created On :   26 Jun 2020 4:30 PM IST