नमित दास ने नए वेब शो माफिया को बताया अलग प्रोजेक्ट
- नमित दास ने नए वेब शो माफिया को बताया अलग प्रोजेक्ट
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेता नमित दास, जो आगामी वेब सीरीज माफिया को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनका कहना है कि मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वाली यह परियोजना उनके अब तक के परियोजनाओं से बहुत अलग है।
वह शो में नितिन का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे शूटिंग के लिए कॉटेज की स्थापना बहुत पसंद आई थी। यह एक परफेक्ट रीयूनियन स्पॉट की तरह महसूस हुआ। यह उन सबसे अनोखी परियोजनाओं में से एक है जिन पर मैंने काम किया है। मैं सोच भी नहीं सकता कि कैसे एक घरेलू खेल किसी के जीवन को इस तरह एक जुआ में बदल सकता है! माफिया काफी रोमांचक है।
इस शो का निर्देशन बिरसा दासगुप्ता ने किया है, और रोहन घोष और अरित्रा सेन ने इसे क्रिएट किया है। इसमें तन्मय धनानिया, ईशा एम. साहा, अनिंदिता बोस और मधुरिमा रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह जी5 पर 10 जुलाई से प्रसारित होगा।
Created On :   1 July 2020 4:30 PM IST