सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप के बीच नाना ने शुरू की हाउसफुल 4 की शूटिंग

सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप के बीच नाना ने शुरू की हाउसफुल 4 की शूटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। दोनों के विवाद ने कई दिनों से फिल्म इंडस्ट्री की नींद उड़ा के रखी है। तनुश्री जहां मामले पर फ्रंटफुट पर है, वहीं अभी तक नाना बैकफुट पर ही नजर आ रहे हैं। लगातार बढ़ते मामले के बाद भी नाना की तरफ अब तक कोई ठोस बात ना रखी गई ना ही कोई बयान सामने आया है, लेकिन इसी बीच नाना पाटेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म "हाउसफुल 4" की शूटिंग शुरू कर दी है। एक एंटरटेनमेंट वेबासाइट के अनुसार लगातार चल रहे तनुश्री और नाना के विवाद के बीच ही नाना ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वो फिल्म में एक गजल गायक का किरदार निभा रहे हैं।
बढ़ाई गई सेट पर सुरक्षा
नाना पाटेकर हाउसफुल की हर सीरीज में नजर आए हैं। हाउसफुल 4 में नाना एक गजल गायक का किरदार निभा रहे है। लगातार बढ़ रहे तनुश्री और नाना के विवाद को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। खबर है कि सेट पर अब सिर्फ यूनिट के लोगों को ही जाने की इजाजत है। निर्माताओं ने सेट पर मोबाइल पर भी बैन लगा रखा है। अब स्टार्स के अलावा कोई भी सेट पर अपना मोबाइल नहीं ला सकेगा।
नाना की प्रतिक्रिया का इंतजार
नाना ने अभी तक तनुश्री के लगाए आरोपों पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि बीच में नाना का बयान आया था कि वह जल्द ही इस मामले को मीडिया के सामने रखेंगे।। उन्होंने कहा कि क्या वह इतने गंदे इंसान हैं? उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सारे सवालों के जवाब देंगे, लेकिन अभी तक नाना पाटेकर की तरह कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Created On :   3 Oct 2018 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story