नहाए और दुआ किए बिना घर से बाहर नहीं निकलती नाओमी
लॉस एंजेलिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल नहाए व दुआ किए बिना अपने घर से बाहर कदम नहीं रखती हैं।
फैशन बुकिंग एजेंट कैमिला लोथेर संग इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बात करती हुईं नाओमी ने अपनी दिनचर्या का खुलासा किया व दुआ करने की अपनी आदत के बारे में भी खुलासा किया।
वह कहती हैं, यह मेरे लिए बेहद स्वाभाविक है। सुबह उठकर, जमीन पर कदम रखने के बाद मैं सबसे पहले दुआ करती हूं। मैं घर से नहाए बिना निकल ही नहीं सकती। इसके अलावा भी ऐसी कई सारी चीजें जिन्हें करने के बाद ही मैं अपने घर से बाहर निकलती हूं।
नाओमी ने अपने खान-पान के अभ्यास का भी खुलासा किया।
उन्होंने कहा, अगर मैंने किसी दिन यह सोचा कि मुझे उस दिन कुछ भी नहीं खाना है, तो मैं ऐसा ही करती हूं और पूरा दिन पानी व जूस पीकर गुजार देती हूं। गर्मियों में कभी-कभार मैं बस जूस पीने की ही चाह रखती हूं। इसकी पहले से कोई योजना नहीं रहती है। यह एक दिन भी हो सकता है या दो दिन या फिर एक हफ्ता। जब मेरा मन करता है।
Created On :   29 April 2020 10:00 AM IST