नताशा ने हार्दिक संग गोद भराई की तस्वीरें साझा कीं
मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। सर्बियाई डांसर व अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मिलकर अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। ये दोनों इस पल का खूब आनंद उठा रहे हैं। नताशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
नताशा ने अपनी गोद भराई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसमें उन्हें एक हरे रंग के शॉर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है। तस्वीर में हार्दिक भी ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं।
नताशा ने एक ग्लोब और हार्ट ईमोजी के साथ इस तस्वीर को पोस्ट की है।
साल 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह में एक डांस नंबर से नताशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और बाद में वह एक्शन जैक्सन (2014), फुकरे रिटर्न्स (2017) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। वह रिएलिटी शो बिग बॉस के आठवें सीजन में भी शामिल हो चुकी हैं।
साल की शुरुआत में हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए नताशा संग अपनी सगाई का ऐलान किया था।
Created On :   9 Jun 2020 3:00 PM IST