नताशा स्टेनकोविक को विटामिन सी की जरूरत
मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक का कहना है कि उन्हें विटामिन सी यानी विटामिन समुद्र की अच्छी खुराक की जरूरत है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काली बिकनी में रेत पर लेटी नजर आ रही हैं।
नताशा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मुझे बस अच्छी खुराक में विटामिन सी(समुद्र) लेने की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की मंगेतर मां बनने वाली हैं।
नतासा ने साल 2013 की फिल्म सत्याग्रह में एक डांस नंबर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और बाद में एक्शन जैक्सन (2014) और फुकरे रिटर्न्स (2017) जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में उन्होंने पांड्या से मिले एक खूबसूरत सरप्राइज को साझा किया।
हार्दिक ने उन्हें गुलाब के दो बड़े गुलदस्ते भेंट किए थे।
Created On :   23 Jun 2020 6:02 PM IST