नताशा सूरी कोरोना पॉजिटिव हुईं
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री नताशा सूरी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गईं और उन्हें अपनी आगामी थ्रिलर शो डेंजरस के प्रचार को छोड़ना होगा।
नताशा ने कहा, मैं अगस्त की शुरुआत से बीमार हूं। 1 अगस्त को मैं कुछ जरूरी काम से पुणे गई थी, लगता है कि वहीं से मुझे वायरस मिला है। मुझे लगता है कि मैंने इस वायरस को अपनी बहन रूपाली और दादी को दिया है।
उन्होंने कहा, वे भी बीमार हैं, लेकिन अच्छी बात है कि हम सब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यह एक अजीब संयोग है कि मुझे अपनी फिल्म डेंजरस की प्रचार से दूर रहना पड़ेगा, जो 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मैं वास्तव में मेरे सह-कलाकार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह संभव नहीं हो पाएगा।
अभिनेत्री ने कहा, भगवान की कृपा से मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी। अभी मैं शारीरिक रूप से कमजोर और थका हुआ महसूस कर रही हूं, लेकिन मानसिक रूप से मैं उत्साहित हूं और मैं अपनी फिल्म को दर्शकों द्वारा प्रतिक्रिया की इंतजार कर रही हूं।
Created On :   9 Aug 2020 4:00 PM IST