जोगीरा सारा रा रा में नेहा शर्मा संग रोमांस करेंगे नवाज
मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म जोगीरा सारा रा रा में अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा, यह रोमांस आपमें गुदगुदी पैदा कर देगी! यहां नेहा शर्मा के साथ अपनी नई फिल्म जोगीरा सारा रा रा की घोषणा कर रहा हूं।
नवाजुद्दीन ने इसके साथ दो तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह नेहा के साथ स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म कुशान नंदी द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म के साथ वह नवाज के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं, इससे पहले दोनों साल 2017 में आई फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में साथ काम कर चुके हैं। गालिब असद भोपाली ने यह फिल्म लिखी है, जो कुशान और नवाज की साथ में पहली फिल्म भी लिख चुके हैं।
कुशान ने जोगीरा सारा रा रा के बारे में कहा, यह फिल्म एक कपल के अलबेलेपन और पागलपन के बारे में है जिसे भारत के एक छोटे से शहर के इर्द-गिर्द रचा गया है।
फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2021 से शुरू होगी।
Created On :   10 Aug 2020 6:00 PM IST