बायोग्राफी में नवाजुद्दीन का खुलासा, सेक्स के लिए करता था निहारिका का इस्तेमाल

nawazuddin siddiqui and niharika singh relation secrets in biography an ordinary life
बायोग्राफी में नवाजुद्दीन का खुलासा, सेक्स के लिए करता था निहारिका का इस्तेमाल
बायोग्राफी में नवाजुद्दीन का खुलासा, सेक्स के लिए करता था निहारिका का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी "एन ऑर्डिनरी लाइफ" 25 अक्टूबर को लॉन्च होगी, लेकिन इसके चर्चे अभी से ही शुरू हो गए हैं। इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आईं हैं जो शायद ही पहले कभी किसी को मालूम हो। नवाजुद्दीन ने किताब में कुछ खास पलों को भी शेयर किया है। उनकी जिंदगी पर बेस्ड इस किताब को लिखा है रितुपर्णा चटर्जी ने, इस किताब के कुछ पन्नों की झलक के एक वीडियो को नवाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। किताब में उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर और इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले के स्ट्रग्ल और फिर सक्सेस की पूरी कहानी बयां की गई है।

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ने अब अपनी फीस भी बढ़ा दी है। सूत्रों की मानें तो नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करने लगे हैं। बता दें कि नवाज की लगातार कई फिल्में हिट गई। फिल्म में उन्होंने बड़े अभिनेता के किरदार को भी प्रभावित किया। जिससे उनकी एक अलग पहचान बन गई है। 

गैंग्स ऑ‍फ वासेपुर, रमन राघव, किक, मॉम, बाबुमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान, रईस जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के बाद नवाजुद्दीन की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हो गया है। नवाज आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके है। बता दे कि फिल्म रईस के लिए नवाजुद्दीन को 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे। 

मुंबई के वर्सोवा में नवाजुद्दीन का एक आलीशान बंगला है। नवाजद्दीन 133 करोड़ से भी ज्यादा प्रापर्टी के मालिक हैं, उनके पास मर्सीडीज जैसी कई लग्जरी गाड़ि‍यां भी हैं। बायोग्राफी में नवाज ने बताया है कि आशिम अहलुवालिया की फिल्म "मिस लवली" की एक्ट्रेस निहारिका से भी उनके संबंध थे। फिल्म "मिस लवली" की शूटिंग चल रही थी तब वो और निहारिका एक दूसरे के नजदीक आए थे। निहारिका उनके प्यार में दीवानी हो गयी थी, लेकिन वो निहारिका को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए यूज करते रहे। निहारिका को जब यह बात समझ आई तो उन्होंने नवाज से रिश्ता तोड़ लिया था।  

नवाजुद्दीन ने अपनी बायोग्राफी में लिखा कि निहारिका एक बहुत बुद्धिमान लड़की थी। खुद एक एक्ट्रेस होने के नाते वह मेरे काम और स्ट्रगल को समझती थी, और मेरे काम के बारे में भी पूछती थी। लेकिन मैं बहुत ज्यादा स्वार्थी था मेरा लक्ष्य सीधा था। उसके घर जाउं, अपना काम करूं और निकल जाऊं। मैं बहुत ज्यादा लवी-डवी नहीं कर सकता था। 

Created On :   23 Oct 2017 6:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story