इस साल दिसंबर में रिलीज होगी नवाजुद्दीन की सालों से रुकी फिल्म 'मॉनसून शूटआउट'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी एक फिल्म जो करीब चार साल से रुकी हुई थी, अब दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। "मानसून शूटआउट" क्राइम पर आधारित फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा ने यह जानकारी दी है कि "लगभग एक साल से हमने फिल्म महोत्सवों की यात्रा की, अब हम फिल्म को सही समय पर रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस साल की शुरुआत में ही हमने "हरामखोर" रिलीज की थी, यह फिल्म भी लंबे समय से रूकी थी। वर्ष 2017 एक अच्छा साल साबित हुआ, इस साल अच्छे विषय की फिल्मों को दर्शकों ने स्वीकार किया है। इसलिए हमें लगता है कि फिल्म रिलीज करने के लिए यह सही समय है।"
बता दें कि गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट ने "हरामखोर", "मसान", और "लंच बॉक्स" जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। अब सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी नवाज की यह फिल्म रिलीज होने की कगार पर पहुंच गई है। वैसे बीते कुछ दिनों से नवाज की चर्चा अलग कारणों से हो रही थी।
हाल ही में उन्होंने अपनी बायोग्राफी लॉन्च की थी, जिसे उनके ही कुछ दिए गए बयानों के चलते किताब को वापस लेना पड़ा। नवाज को उनकी इस किताब के लिए काफी तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। नवाज की पुरानी गर्लफ्रेंड्स ने इस किताब में अपने नाम के प्रयोग के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
बता दें कि नवाजुद्दीन ने "गैंग्स ऑफ वासेपुर" के तुरंत बाद ही "मॉनसून शूटआउट" की शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर और उसके सामने पैदा हुए हालात को लेकर है। इस फिल्म को अमित कुमार ने निर्देशित किया है। इससे पहले अमित कुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान के साथ शॉर्ट फिल्म "बायपास" भी बना चुके हैं।
Created On :   9 Nov 2017 8:53 AM IST