मंटो का धमाकेदार टीजर रिलीज, कान्स में हुआ फर्स्ट प्रीमियर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म "मंटो" का टीजर रिलीज हो गया है। करीब 1 मिनट 27 सेकेंड इस टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग दमदार नजर आ रही है। टीजर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म काफी अच्छी और दमदार होगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका निभा रहे हैं।
First day in #FestivalDeCannes with the much awaited #MantoTeaser #CannesWithManto https://t.co/mwbdJUB7Nv
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 12, 2018
मंटो भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय के हालातों पर लिखने वाले मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म है। "मंटो" में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सआदत हसन मंटो का दमदार किरदार निभा रहे हैं। करीब डेढ़ मिनट से कम समय के इस टीजर में मंटो की बायोग्राफी का कुछ हिस्सा दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि मंटो किस तरह के लेखक थे और उनका व्यक्तित्व कैसा था। इस टीजर में मंटो को एक पारिवारिक इंसान के रूप में दिखाया गया है।
फिल्म को नंदिता दास ने लिखा और निर्देशित किया है। रसिका दुग्गल, नवाजुद्दीन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर, और ताहिर राज भसीन भी अहम रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है, लेकिन नंदिता का कहना है कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है।
मंटो फिल्म भारत में रिलीज से पहले 13 मई को Cannes फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फेस्टिवल की अन सर्टन रिगार्ड कटेगरी में जाने वाली ये एकमात्र भारतीय फिल्म है। ये फिल्म फेस्टिवल 8 से 19 मई तक चलेगा।
नंदिता दास ने ट्वीट कर लिखा है हम Cannes में हैं। "मंटो" अन सर्टन रिगार्ड की ऑफिशियल कैटेगिरी में पहुंच गई है। पूरी टीम और फिल्म के सदस्यों के लिए यह एक रोमांचक क्षण है।
four of us @mantagoyal @divyadutta25 @RasikaDugal here. Many more descending today. #manto contingent will be in full force. More than 20 of us!! So happy to be able to share the excitement. Nervousness will be mine alone! pic.twitter.com/GbM1q1SWaU
— Nandita Das (@nanditadas) May 13, 2018
He wrote as he saw. He spoke as he thought. Watch the #Manto teaser now!
— Nandita Das (@nanditadas) May 13, 2018
Nawazuddin Siddiqui | Rasika Dugal | Tahir Raj Bhasin https://t.co/bBJRaZIpeT
वहीं नवाजुद्दीन ने लिखा है संभव है कि सआदत हसन का निधन हो चुका है, लेकिन मंटो अभी भी जिंदा हैं। बताकर खुशी हो रही है कि "मंटो" को Cannes 2018 की अन सर्टन रिगार्ड आधिकारिक श्रेणी के लिए चुना गया है।
“And it is possible that Saadat Hasan dies, but MANTO remains alive”.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 12, 2018
Glad to inform that ‘MANTO’ is selected for competition at #Cannes2018 in #UnCertainRegard section.
Congratulations @nanditadas and Team #Manto pic.twitter.com/LBKcSVb1vb
कौन थे सआदत हसन मंटो
सआदत हसन मंटो एक उर्दू लेखक थे। कहानीकार होने के साथ ही वो फिल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। कहानियों में अश्लीलता को लेकर उन पर कई बार केस भी दर्ज हुए थे। तीन बार ब्रिटिश भारत में और तीन बार पाकिस्तान में मामला दर्ज किया गया। हालांकि उन पर लगे ये आरोप कभी साबित नहीं हो पाए।
Saadat Hasan Manto was born on this day and he taught generations to come to live fearlessly. #HappyBirthdayManto@Mantofilm @Viacom18Movies @HP @nanditadas @MagicIfFilms #Filmstoc @RasikaDugal @TahirRajBhasin @Javedakhtarjadu @gurdasmaan @jatishvarma @SameerDixxit #Manto pic.twitter.com/SCv9QEfIOS
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 11, 2018
1 मई 1912 को मंटो का जन्म हुआ था। मंटो ने 22 लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए थे। 18 जनवरी 1955 को मंटो का निधन हो गया था। मंटो 1947 में आजादी के तुरंत बाद भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन के बारे में अपनी कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
Created On :   13 May 2018 12:55 PM IST