जोगिरा सारा रा रा के कॉकटेल गाने में ठुमकते नजर आएंगे नवाजुद्दीन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की दो फिल्में जोगिरा सारा रा रा और अफवाह जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें जोगिरा सारा रा रा के कॉकटेल गाने पर नवाजुद्दीन ठुमके लगाते नजर आएंगे।
नवाजुद्दीन पहली बार किसी कमर्शियल डांस में नजर आएंगे। उन्होंने कॉकटेल गाने की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए आईएएनएस को बताया, कॉकटेल मेरे लिए वास्तव में एक सरप्राइज था। डांस करना मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह होता है। लेकिन कॉकटेल के लिए शूट करना मेरे लिए बेहद मौज-मस्ती भरा रहा।
एक्टर ने बताया कि यह उनका पहला पूरी तरह से कमर्शियल गाना है। शूटिंग से पहले वह काफी नर्वस थे।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, मुझे याद है कि जिस दिन शूटिंग शुरू होनी थी मैं काफी नर्वस था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे इंज्वॉय करने लगा। मुझे खुशी है कि गाना अच्छा बना है और दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इस पर काम करते हुए किया। अब डांस नंबर को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है।
एक ओर जहां उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं, दूसरी तरफ नवाजुद्दीन इन दिनों हड्डी, टीकू वेड्स शेरू और अद्भुत जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 April 2023 7:30 PM IST