नयनतारा भविष्य में मेरे बच्चों की मां होंगी : विग्नेश शिवन

Nayantara will be the mother of my children in future: Vignesh Shivan
नयनतारा भविष्य में मेरे बच्चों की मां होंगी : विग्नेश शिवन
नयनतारा भविष्य में मेरे बच्चों की मां होंगी : विग्नेश शिवन

चेन्नई, 11 मई (आईएएनएस)। क्या दक्षिणी सुपरस्टार नयनतारा परिवार शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं? दरअसल फिल्मकार विग्नेश शिवन ने मातृ दिवस के एक पोस्ट में यह संकेत दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है।

मातृ दिवस के मौके पर रविवार को शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट की गई तस्वीर में नयनतारा एक बच्चे को पकड़े नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने अभिनेत्री को टैग करते हुए लिखा है, भविष्य में मेरे बच्चों की मां।

शिवन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, भविष्य में मेरे बच्चों की मां ने जिस बच्चे को पकड़ा है, उसकी मां को मातृ दिवस की शुभकामनाएं। हैशटैगहैप्पीमदर्सडे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा कुछ वक्त से शिवन को डेट कर रही हैं। दोनों नाउनुन राउडी धान के सेट पर मिले थे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब शिवन ने नयनतारा की तस्वीर साझा की है, इससे पहले भी वह अपनी और अभिनेत्री की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

Created On :   11 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story