शोविक से तलोजा जेल में पूछताछ करेगी एनसीबी टीम
- शोविक से तलोजा जेल में पूछताछ करेगी एनसीबी टीम
मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। एनडीपीएस की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को रायगढ़ की तलोजा सेंट्रल जेल में शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। वर्तमान में दोनों तलोजा जेल में हैं। यह जानकारी अधिकारी ने गुरुवार को दी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग से संबंधित जांच से जुड़े कुछ पहलुओं पर एनसीबी उनसे पूछताछ करना चाहती है।
दोनों फिलहाल 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और जल्द ही बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होने उम्मीद है।
शोविक सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती का भाई है। अभिनेत्री वर्तमान में बाइकुला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सावंत दिवंगत अभिनेता का घरेलू सहायक है।
गौरतलब है कि अभिनेता 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   24 Sept 2020 6:00 PM IST