झूला आसन करती नजर आईं नीना गुप्ता

Neena Gupta was seen doing swing posture
झूला आसन करती नजर आईं नीना गुप्ता
झूला आसन करती नजर आईं नीना गुप्ता

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता कोविड-19 के कारण घर में बंद होने के दौरान अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ ही योग कर फिटनेस का भी ख्याल रख रही हैं। अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह झूला आसन करती नजर आ रही हैं।

साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ओए, नीना की हो गई वाह भाई वाह। झूला आसन।

इस 14 सेकेंड के स्लो-मोशन वीडियो में नीना सफेद कुर्ते के साथ सफेद पायजामा पहने नजर आ रही हैं।

उनकी योग कला को देख अभिनेत्री दिव्या दत्ता और अभिनेता गजराज राव भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

दिव्या ने जहां कमेंट किया, शानदार, वहीं गजराज ने कमेंट में नमस्ते वाले इमोजी का प्रयोग किया है।

इस वीडियो को अब तक 46,345 बार देखा जा चुका है।

Created On :   19 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story