ताज महल 1989 में नजर आएंगे नीरज व गीतांजलि

Neeraj and Geetanjali will be seen in Taj Mahal 1989
ताज महल 1989 में नजर आएंगे नीरज व गीतांजलि
ताज महल 1989 में नजर आएंगे नीरज व गीतांजलि
हाईलाइट
  • ताज महल 1989 में नजर आएंगे नीरज व गीतांजलि

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता नीरज कबि और अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी आने वाली वेब सीरीज ताज महल 1989 में दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा के साथ नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज की कहानी में प्यार, दोस्ती के साथ राजनीति का भी तड़का है।

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली इस वेब सीरीज में अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन, शीरी सेरवानी, मिहिर आहुजा और वसुंधरा सिंह राजपूत ने भी अभिनय किया है।

यह वेब सीरीज 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर दंपति, उनके छात्र, दोस्त, एक स्कूल गर्ल के एक युवक के प्रेम में पड़ने के बारे में है।

Created On :   5 Feb 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story