सेट पर लौटीं नीतू कपूर, पति ऋषि कपूर को किया याद

Neetu Kapoor returned on set, husband Rishi Kapoor remembered
सेट पर लौटीं नीतू कपूर, पति ऋषि कपूर को किया याद
सेट पर लौटीं नीतू कपूर, पति ऋषि कपूर को किया याद
हाईलाइट
  • सेट पर लौटीं नीतू कपूर
  • पति ऋषि कपूर को किया याद

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने शूटिंग शुरू कर दी है, जहां उन्होंने अपने पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को फिल्म जुगजुग जियो के सेट पर मिस किया।

नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जहां वह फिल्म जुगजुग जियो के सेट पर अपना मेकअप करवाती हुई दिखाई दे रही हैं।

अभिनेत्री ने लिखा, काफी सालों बाद सेट पर वापसी, नई शुरुआत और फिल्मों का जादू। मैं तुम्हारे प्यार और उपस्थिति को महसूस करती हूं। मां से लेकर कपूर साहब तक, रणबीर हमेशा मेरे साथ रहे। अब मैं खुद को खुद से ही ढूंढती हूं। थोड़ी डरी हुई हूूं, लेकिन मुझे पता है, आप हमेशा मेरे साथ हैं।

फिल्म जुगजुग जियो में प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और प्राजक्ता कोली भी हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   16 Nov 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story