नीतू कपूर ने ऋषि का इलाज करने वाले डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने अस्पताल में रहने के दौरान अभिनेता की अच्छी देखभाल करने के लिए सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।
ल्यूकेमिया से लड़ाई के दौरान 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया।
नीतू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए लिखा, एक परिवार के रूप में हमें हमारी क्षति की गहरी अनुभूति है. जब हम एक साथ बैठते हैं और पिछले कुछ महीनों में झांक कर देखते हैं तो हमें लगता है कि हम बहुत आभारी हैं - उन डॉक्टरों के प्रति आभार जो एचएन अस्पताल में हैं!
उन्होंने आगे लिखा, डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में सभी डॉक्टरों, भाइयों और नर्सों की पूरी टीम, जिन्होंने मेरे पति का इलाज ऐसे किया जैसे वह उनके अपने थे, उन्होंने हमें ऐसी सलाह दी जैसे हम उनके अपने थे. और उस सभी चीज के लिए मैं और ज्यादा उन्हें अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देती हूं।
पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने अभिनेता की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।
Created On :   4 May 2020 5:31 PM IST