नेहा और टोनी कक्कड़ एक साथ ला रहे नया गाना
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस) लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ अपने भाई व संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर एक नया गाना ला रही हैं। गाने का शीर्षक, भीगी-भीगी है।
इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है।
इस बारे में नेहा ने कहा, टोनी और मुझे जैम करना और गीतों पर एक साथ काम करना पसंद है, क्योंकि संगीत हमारी नसों में दौड़ता है। जब भी टोनी मेरे साथ किसी गाने पर चर्चा करता है, तो मैं तुरंत इसे सुने बिना भी हामी भर देती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि यह एक मास्टरपीस होगा। भीगी भीगी हमारे लिए एक अन्य स्पेशल गाना है और हम इसे दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर काफी खुश हैं। इस गाने में बारिश के दौरान गहरे प्रेम को दिखाया गया है।
इससे पहले दोनों भाई-बहन मिले हो तुम हमको और गोवा वाले बीच पे में साथ काम कर चुके हैं। भीगी-भीगी को टी-सीरीज प्रेजेंट कर रहा है।
Created On :   9 May 2020 9:01 PM IST