क्यों छुपाई थी नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी की खबर, तोड़ी चुप्पी, बताई अपने डर की वजह 

Neha Dhupia finally breaks silence on why she kept her pregnancy a secret 
क्यों छुपाई थी नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी की खबर, तोड़ी चुप्पी, बताई अपने डर की वजह 
क्यों छुपाई थी नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी की खबर, तोड़ी चुप्पी, बताई अपने डर की वजह 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से इसी साल 10 मई को गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के सिर्फ तीन महीने बाद इस कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर देकर सबको हैरान कर दिया। नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबर, उनकी गुपचुप हुई शादी के बाद से ही आने लगी थी । हर जगह सुगबुगाहट थी कि नेहा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसीलिए नेहा ने अंगद से जल्दबाजी में शादी की।

Created On :   22 Sept 2018 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story