नील नितिन मुकेश ने न्यूयॉर्क में इरफान खान के साथ काम को किया याद

Neil Nitin Mukesh remembers working with Irrfan Khan in New York
नील नितिन मुकेश ने न्यूयॉर्क में इरफान खान के साथ काम को किया याद
नील नितिन मुकेश ने न्यूयॉर्क में इरफान खान के साथ काम को किया याद

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेता नील नितिन मुकेश के लिए शुक्रवार का दिन यादों की गलियारों में खो जाने वाला रहा। दरअसल आज ही के दिन ठीक 11 साल पहले, यानी 26 जून को उनके करियर की हाइलाइट फिल्मों में से एक न्यूयॉर्क रिलीज हुई थी।

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ ने अभिनय किया था और दिवंगत इरफान खान को महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाया गया था। यह फिल्म 9/11 के हमले पर बनी थ्रिलर फिल्म थी।

नील ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वे भाग्यशाली थे, जो उन्हें इरफान के साथ काम करने का मौका मिला।

नील ने लिखा, एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। न्यूयॉर्क को आज 11 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी कल की ही बात लगती है कि हम एकसाथ फिल्म कर रहे थे। सेट की यादें बहुत तगड़ी हैं। आज तक मैंने जो भी फिल्म बनाई है उसमें सबसे अच्छा समय मैंने न्यूयॉर्क के सेट पर बिताया था। कबीर खान ने हमें एक बड़े परिवार की तरह रखा। मैंने जॉन अब्राहम, कटरीना जैसे अच्छे दोस्त बनाए। मुझे दिग्गज इरफान सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला।

उन्होंने कहा, मेरे द्वारा निभाए गए किरदार ओमर को आप सभी ने बहुत प्यार दिया गया। वह गाना तूने जो ना कहा उससे लोग मुझे आज तक पहचानते हैं।

Created On :   26 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story