नेपोटिज्म बहस प्रमुख मुद्दे को आम बना देती है : श्रीयम भगनानी

Nepotism debate makes major issue common: Shriyam Bhagnani
नेपोटिज्म बहस प्रमुख मुद्दे को आम बना देती है : श्रीयम भगनानी
नेपोटिज्म बहस प्रमुख मुद्दे को आम बना देती है : श्रीयम भगनानी
हाईलाइट
  • नेपोटिज्म बहस प्रमुख मुद्दे को आम बना देती है : श्रीयम भगनानी

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। श्रीयम भगनानी अभिनेता व निर्माता जैकी भगनानी की रिश्ते में बहन लगती हैं। उन्हें नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित आने वाली वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। उनका कहना है कि नेपोटिज्म पर चल रही बहस प्रमुख समस्या को आम बना देती है।

उन्होंने कहा, नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस प्रमुख समस्या को आम बना रही है। अगर किसी व्यक्ति का किसी चीज को लेकर अपना अलग नजरिया है, तो उद्योग में हर किसी को उस नजरिए से देखना गलत है। मुझे लगता है कि हर कोई अपनी असाधारण बाधाओं के साथ सफर कर रहा है, और यदि आप प्रतिभाशाली हैं तो आपको सही मंच मिलेगा। यही बॉलीवुड की खूबसूरती है। यहां सिर्फ प्रतिभा के नियम हैं।

श्रीयम ने बाघी 2 और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं की हैं और कुकुनूर के निर्देशन में पहली बार वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।

वर्तमान में नवोदित अभिनेत्री कुकुनूर की अनटाइटल सीरीज में अपनी भूमिका के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

फिल्मकार के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए श्रीयम ने कहा, मैं नागेश सर की स्पष्टता और ध्यान के लिहाज से उनकी तरह अभी तक किसी भी पेशेवर व्यक्ति से नहीं मिली हूं। उनके सेट पर सीखने और ग्रहण करने के लिए बहुत कुछ है, उनके पास एक बेहतरीन क्रू टीम से लेकर, सेट डिटाइन, स्क्रिप्ट से लेकर सब कुछ है, जिसकी जरूरत फिल्म निर्माण के लिए होती है।

उन्होंने आगे कहा, हमारी निर्माता एलाहे हिपतुल्ला मैम ने एक बार मुझसे कहा था कि वह सेट पर एक ऐसा माहौल बनाना चाहती हैं, जहां हर एक व्यक्ति को हर किसी का सम्मान मिले, और वह अपनी अधिकतम क्षमता के साथ आसानी से काम करे। सेट पर मौजूद रहने के दौरान मैं ऐसा ही महसूस करती हूं।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   12 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story