- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Nepotism occurs in Bollywood: Khesarilal
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म : खेसारीलाल

हाईलाइट
- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म : खेसारीलाल
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव शनिवार को बलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पजिनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
यादव ने कहा कि सुशांत की मौत से बिहार समेत पूरा देश आहत है। उन्होंने बलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ये नया नहीं है। ये पहले से होता रहा है।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, सुशांत के पटना स्थित आवास पर जाकर सुशांत के पिता व उनके भाई नीरज बबलू से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त किया।
इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा, सुशांत एक बेहतरीन इंसान था। अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई सानी नहीं थी। उन पर बिहार -यूपी के लोग फक्र करते थे। हमने एक गौरव को खो दिया है। जब से मैंने ये सुना तब से आवक हूं। मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार को समझता हूं।
यादव ने बलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा, यह नया नहीं है। ये पहले से होता रहा है। यह मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेरे भाई सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, काश वे पहले ऐसा करते तो मेरा भाई अभी और हमें गौरवान्वित कर रहा होता।
उन्होंने आगे कहा, बलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है। मैं यहां सुशांत के परिजनों के दुख में शामिल होने आया था।
खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल, गीतकार पवन पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे। सबों ने सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्घांजलि दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उर्वशी रौतेला ने फादर्स डे से पहले किया डैडीज गर्ल होने का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: इजरायल ने सुशांत को बताया एक सच्चा दोस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नामचीन लोगों ने की अमेजॅन प्राइम की नई रिलीज पेंगुइन की प्रशंसा!
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ के दिव्यांग प्रशंसक ने पैरों से उनकी पेंटिंग बनाई
दैनिक भास्कर हिंदी: स्त्री द्वेष के लिए फिल्मों को दोष देना पूरी तरह सही नहीं: नटखट निर्देशक