बॉलीवुड सितारों से मिले नेतन्याहू, अमिताभ संग ली सेल्फी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा अपने 6 दिवसीय भारत दौरे के दौरान गुरुवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड सितारों के साथ मुलाकात की। मुंबई के ताज पैलेस होटल में नेतन्याहू के लिए खास कार्यक्रम रखा गया था। "शलोम बॉलीवुड" नाम के इस कार्यक्रम में नेतन्याहू की मेजबानी करने के लिए खुद अमिताभ बच्चन मौजूद थे।
इस खास कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन, शुभाष घई, प्रसून जोशी, अनुराग कश्यप, तरुण मनसुखानी, रोनी स्क्रूवाला, विवेक ओबराय, सोफी चौधरी, शंकर महादेवन और इम्तियाज़ अली जैसे बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल थीं। कार्यक्रम में ऐश्वर्या, रोनी और करण ने फूलों के गुलदस्ते देकर इजरायली पीएम और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान बॉलीवुड की जमकर तारीफ की। उन्होंने वहां मौजूद बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा, "पूरी दुनिया बॉलीवुड को पसंद करती है। इजरायल में भी बॉलीवुड के चाहने वाले हैं। मैं खुद बॉलीवुड फिल्मों का फैन हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वे इजरायल में बॉलीवुड देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास आपके लिए उन्नत तकनीक और रचनात्मकताएं हैं। हमारी तकनीक, विज्ञान और कला जब आपसे मिलेगी तो जादूई नजारा देखने को मिलेगा।"
उन्होंने यहां मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वे पहली बार जिंदगी में स्पीचलेस (निशब्द) होने का अनुभव कर रहे हैं। कार्यक्रम में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा, "मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे पता चला कि यहां मिस्टर अमिताभ बच्चन के पास मुझसे 3 करोड़ ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। अब मैं नि:शब्द हूं"
इसके बाद बॉलीवुड महानायक अमिताभ ने उनके और अपने साथी बॉलीवुड साथियों के साथ सेल्फी ली, जिसे नेतन्याहू ने कुछ ही देर बाद ट्वीट किया। उन्होंने इस सेल्फी के साथ लिखा, "क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी हॉलीवुड की एलेन डी जेनरस की ऑस्कर सेल्फी को बीट कर पाएगी।"
Will my Bollywood selfie beat @TheEllenShow Hollywood selfie at the Oscars? @SrBachchan @juniorbachchan @rajcheerfull @imbhandarkar @vivek_oberoi @ pic.twitter.com/v1r0GIhKLy
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) January 18, 2018
Created On :   19 Jan 2018 12:28 AM IST