सेक्रेड गेम्स सीजन 2: फिर डराने आ रहा गणेश गायतोंडे, थ्रिल और सस्पेंस से भरा टीजर 

Netflix announces Sacred Games season 2 with cryptic video, Watch Here
सेक्रेड गेम्स सीजन 2: फिर डराने आ रहा गणेश गायतोंडे, थ्रिल और सस्पेंस से भरा टीजर 
सेक्रेड गेम्स सीजन 2: फिर डराने आ रहा गणेश गायतोंडे, थ्रिल और सस्पेंस से भरा टीजर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेबसीरिज सेक्रेड गेम्स की सक्सेस के बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है। मेकर्स ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया है। दूसरे सीजन में सेक्रेड गेम्स के कई अनसुलझे रहस्यों से पर्दा उठेगा।

 

 

सस्पेंस से भरा होगा "सेक्रेड गेम्स सीजन 2"

टीजर के बैकग्राउंड में सैफ अली खान, नवाजु्द्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और राजश्री देशपांडे की आवाज सुनाई दे रही है। सीरीज के पहले सीजन में  गणेश गायतोंडे का किरदार निभा रहे नवाज टीजर में खुद को भगवान से भी ऊपर बता रहे हैं। टीजर के अंत में डरावनी हंसी सीरीज के लिए आपका इंतजार और बढ़ा देगी। टीजर देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 भी सस्पेंस से भरा होगा।

Created On :   22 Sept 2018 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story