सेक्रेड गेम्स सीजन 2: फिर डराने आ रहा गणेश गायतोंडे, थ्रिल और सस्पेंस से भरा टीजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेबसीरिज सेक्रेड गेम्स की सक्सेस के बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है। मेकर्स ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया है। दूसरे सीजन में सेक्रेड गेम्स के कई अनसुलझे रहस्यों से पर्दा उठेगा।
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/lSBIzQR2b9
— Netflix India (@NetflixIndia) September 21, 2018
सस्पेंस से भरा होगा "सेक्रेड गेम्स सीजन 2"
टीजर के बैकग्राउंड में सैफ अली खान, नवाजु्द्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और राजश्री देशपांडे की आवाज सुनाई दे रही है। सीरीज के पहले सीजन में गणेश गायतोंडे का किरदार निभा रहे नवाज टीजर में खुद को भगवान से भी ऊपर बता रहे हैं। टीजर के अंत में डरावनी हंसी सीरीज के लिए आपका इंतजार और बढ़ा देगी। टीजर देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 भी सस्पेंस से भरा होगा।
सीरीज का पहला सीजन नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजश्री देशपांडे और कुबरा सैत के विवादित सीन्स की वजह से सुर्खियों में रहा था। वेबसीरिज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के वजह से भी ये विवादों में रहा था। सीरीज का जमकर विरोध हुआ, यहां तक की हाईकोर्ट में एक याचिक लगाकर सीन्स की वेबकास्टिंग पर बैन लगाने की मांग भी की गई। हालांकि, राहुल गांधी के ट्वीट के बाद विवाद शांत हो गया।
नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स सीरीज विक्रम चंद्रा के सेक्रेड गेम्स नाम के नॉवेल पर आधारित है, जिसकी कहानी मुंबई के अपराध जगत से जुड़ी है। सेक्रेड गेम्स को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया था। शो के पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड थे।
Created On :   22 Sept 2018 2:23 PM IST