पिता के साथ सुशांत की पुरानी तस्वीर देख भावुक हुए नेटिजेंस
मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस) श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक पुरानी तस्वीर अपलोड की है, जिसमें उनके पिता के.के. सिंह भी हैं और दोनों मुस्कुरा रहे हैं।
तस्वीर के साथ श्वेता ने एक नोट साझा करते हुए लिखा कि कैसे उनके पिता ने अपने बच्चों को योद्धा बनना सिखाया।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारे पिता, वह इंसान जिनसे हमने योद्धा बनना सीखा। सभी बाधाओं के खिलाफ अनंत काल तक सकारात्मक कैसे रहें, ये सिखाया। वह हमारी ताकत, हमारा गौरव है !! हैशटैगआवरडैडइजदबेस्ट हैशटैगवारियर्सफोरएसएसआर हैशटैगगोडविदअस।
तस्वीर में हम सुशांत और उनके पिता को काले रंग के टी शर्ट में ट्यूनिंग करते देख सकते हैं।
श्वेता के पोस्ट ने सुशांत के प्रशंसकों को भावुक कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट किया, पिता-बेटे का रिश्ता देख अच्छा लगा। याद आते हो सुशांत।
अन्य ने लिखा, सुशांत की मुस्कुराहट देखें. कितना प्यारा। यह सोचना मुश्किल होता है कि वह अब नहीं हैं।
एमएनएस/जेएनएस
Created On :   10 Aug 2020 5:31 PM IST