हॉरर-फिल्म फ्रेंडली अभिनेता कभी नहीं था : विक्की कौशल
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता विक्की कौशल ने इस साल की शुरुआत में भूत - पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप के साथ पहली बार हॉरर फिल्म में काम किया। वह कहते हैं कि एक समय था जब वह हॉरर-फिल्म फ्रेंडली अभिनेता नहीं थे।
यह फिल्म एक युवा शिपिंग ऑफिसर पृथ्वी की कहानी कहती है, जो व्यक्तिगत नुकसान में फंसा हुआ है। वह एक हॉन्टेड शिप के रहस्य को उजागर करने के लिए इसे अपने ऊपर ले लेता है।
विक्की ने कहा, भूत - पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप करने से पहले मैं कभी भी हॉरर-फिल्म फ्रेंडली अभिनेता नहीं था। मैं तो हॉरर फिल्म चालू होने पर कमरे से बाहर चला जाने वाला व्यक्ति था। हालांकि, इस फिल्म को करके मैं अपने अंदर के डर को दूर करने में सक्षम रहा।
भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 22 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और आशुतोष राणा भी प्रमुख भमिकाओं में हैं।
Created On :   20 April 2020 6:31 PM IST