ऑरलैंडो ब्लूम के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य

New member joins Orlando Blooms family
ऑरलैंडो ब्लूम के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य
ऑरलैंडो ब्लूम के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य
हाईलाइट
  • ऑरलैंडो ब्लूम के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य

लॉस एंजेलिस, 12 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है। यह एक पपी है। अपने पालतू कुत्ते माइटी के भाग जाने के बाद आए खालीपन को भरने के लिए अभिनेता ने यह फैसला लिया है।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में माइटी के लापता हो जाने के बाद से ब्लूम बेहद परेशान और दुखी थे। हफ्तेभर ढूंढ़ने के बाद अभिनेता ने माइटी को मृत पाया था।

अभिनेता ने अपने नए सदस्य का नाम बडी रखा है। उन्होंने इंटाग्राम पर अपने इस दोस्त के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं, मिलिए बडी से, जो किन्हीं दो ब्रिड का सम्मिश्रण है। माइटी की जगह कोई ले तो नहीं सकता, लेकिन इस छोटे से पपी ने मुझे काफी अच्छा महसूस कराया है। अगर आपने ऐसा कुछ अब तक नहीं किया है या करने का सोच रहे हैं, तो मैं बिल्कुल ऐसा करने का सुझाव दूंगा। इससे दोनों को ही खुशी मिलती है और एक बात यह भी याद रखिए कि बाहर से देखकर किसी भी चीज के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए।

ब्लूम ने बडी की बिल्कुल पहले की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह घर पर तुरंत नया आया, नौसिखिया मालूम पड़ता है।

अभिनेता ने उस बचाव दल का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें उनके सबसे अच्छे दोस्त को ढूंढ़ने में उनकी मदद की है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story