नई पोस्ट ने जाहिर किया एली अवराम का पानी पूरी के प्रति प्यार
मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एली अवराम की सोशल मीडिया पर नई पोस्ट ने उनके पानी पूरी के प्रति प्यार को जगजाहिर कर दिया है।
एली ने इंस्टाग्राम पर एक हास्यप्रद टिकटॉक वी़डियो साझा किया। वीडियो में वह दोहरे किरदार में नजर आ रही हैं।
सबसे पहले वह एक डॉक्टर के अवतार में नजर आती हैं, वह हिंदी में कहती हैं, तुम्हारी रिपोर्ट सही है, लेकिन बॉडी में थोड़ी पानी की कमी है।
इस पर लड़के के अवतार में एली कहती हैं, हां, बहुत दिनों से पानी पूरी नहीं खाई, इसलिए।
इसके बाद वह पानी पूरी खाती नजर आती हैं।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, पानी पूरी के प्रति प्यार।
स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री लॉकडाउन के दौरान नई नई डिशेज बनाती नजर आती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने द्वारा बनाए गए व्यंजनों की रेसिपी साझा करती रहती हैं।
एक डिश के तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, इसके लिए मैं अपना हाथ चूमना चाहती हूं।
Created On :   13 May 2020 8:30 PM IST