आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का नया पोस्टर रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोमवार को फिल्म "राजी का एक और नया पोस्टर जारी कर दिया गया। फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक बार फिर दमदार और शानदार ऐक्टिंग करते नजर आएंगी। राजी के इस नए पोस्टर में भी आलिया काफी आक्रामक नजर आ रही हैं।
जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन द्वारा प्रड्यूस की गई इस फिल्म में आलिया को जान की बाजी लगाती नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर में आलिया को हाथ में पिस्तौल लेकर देखा जा सकता है। आलिया के अलावा पोस्टर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी है। पोस्टर के टॉप में लिखा है, "अ डॉटर, अ वाइफ, अ स्पाई"।
फिल्म में आलिया के ऑपोजिट ऐक्टर विकी कौशल नजर आएंगे। आलिया इस फिल्म में एक हिंदुस्तानी जासूस की भूमिका में हैं जिसकी शादी एक पाकिस्तानी फौज के अधिकारी से कर दी जाती है। बता दें कि फिल्म "राजी" का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है और इसे विनीत जैन, करण जौहर, हिरू जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 11 मई 2018 को थिअटर्स में रिलीज होगी।
#Sehmat a perfect daughter to her father, a loving wife to her husband and an incredible citizen for her motherland.
Created On :   16 April 2018 4:48 PM IST