नए साल का संकल्प डर को अपने अंदर से बाहर निकालना है : वीर दास

New Years resolution is to remove fear from inside: Veer Das
नए साल का संकल्प डर को अपने अंदर से बाहर निकालना है : वीर दास
नए साल का संकल्प डर को अपने अंदर से बाहर निकालना है : वीर दास
हाईलाइट
  • नए साल का संकल्प डर को अपने अंदर से बाहर निकालना है : वीर दास

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वीर दास मनोरंजन जगत में दस साल से अधिक समय से हैं और अब वह कुछ बिल्कुल नया करना चाहते हैं। ऐसे में अभिनेता-कॉमेडियन का कहना है कि उनके लिए नए साल का संकल्प नई चीजों को एक्सप्लोर कर अपने अंदर के डर को बाहर निकालना ही है।

अपने नए साल के संकल्प के बारे में पूछे जाने पर वीर ने आईएएनएस को बताया, मैं साल 2020 में खुद को नहीं दोहराऊंगा। मैं ऐसे काम करने जा रहा हूं जिन्हें मैंने पहले नहीं किया है। इसी बात पर मैं अपने नए साल की शुरुआत कर रहा हूं। मैंने पहले कभी अमेरिकी सिटकॉम नहीं किया है और ऐसे में फ्रेश ऑफ द बोट को करना रोमांचक है, तो हम इसके साथ शुरुआत करते हैं। इसके बाद नेटफ्लिक्स की एक परियोजना है और यह भी बेहद अलग है व कुछ ऐसा है जैसा मैंने पहले नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा, मेरे नए साल का संकल्प नए चीजों को आजमाने के डर को अपने अंदर से निकालना और खुद को न दोहराना है।

अमेरिकी सिटकॉम फ्रेश ऑफ द बोट के विशेष एपिसोड में वीर और प्रीति जिंटा नजर आएंगे, जिसका प्रसारण भारत में स्टार वर्ल्ड पर 26 जनवरी को होगा।

Created On :   26 Jan 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story