Newton का ट्रेलर रिलीज, दिखी राजकुमार की दमदार एक्टिंग और कॉमेडी

Newton Trailer is Release, Strong Acting of rajkumar rao  to be seen
Newton का ट्रेलर रिलीज, दिखी राजकुमार की दमदार एक्टिंग और कॉमेडी
Newton का ट्रेलर रिलीज, दिखी राजकुमार की दमदार एक्टिंग और कॉमेडी

डिजिटल जेस्क,मुंबई। बहुचर्चित फिल्म न्यूटन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और रिलीज होने के कुछ समय बाद ही लाखों लोग इसे देख चुके हैं। ट्रेलर ने फिल्म को लेकर अपनी आशाएं और बढ़ा दी हैं। "तनु वेड्स मनु" जैसी बेहतरीन फिल्म का डायरेक्शन करने वाले निर्दशक अमित मसूरकर पर भरोसा करते हुए फिल्म अच्छी साबित होने की उम्मीद की जा रही है।


ये कहानी है एक ऐसे ईमानदार सरकारी क्लर्क की है, जिसकी ड्यूटी सेंट्रल इंडिया के जंगलों में हो रहे इलेक्शन में लग जाती है। जहां सही वोटिंग  के लिए वो अपनी जी जान एक कर देता है। राजकुमार इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं और उनकी दमदार एक्टिंग के साथ ही शानदार कॉमेडी के लिए भी उनका इंडस्ट्री में खासा नाम है और इस फिल्म के ट्रेलर में भी राजकुमार अपने अभिनय का लोहा मनवाते नजर आ रहे हैं।

उनके साथ इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंजलि पाटिल अहम भूमिका में हैं। इरोस नाऊ के बैनर तले बनी इस फिल्म की चर्चा चारों ओर हैं, फिल्म 22 सिंतबर को रिलीज होगी।

 

Created On :   29 Aug 2017 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story