- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Nicholas Holt is no longer interested in nude scenes
दैनिक भास्कर हिंदी: Hollywood: निकोलस हॉल्ट न्यूड सीन्स पर अब नहीं रखते हैं दिलचस्पी

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अभिनेता निकोलस हॉल्ट अब नग्न ²श्यों को और फिल्माना नहीं चाहते हैं। फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जीक्यू हाइप मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में निकोलस ने ट्रू हिस्ट्री ऑफ द केली गैंग को फिल्माने के दौरान एक शेटलैंड टट्ट के साथ हुए एक अजीबोगरीब घटना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग करने के दौरान एक टट्ट गाजर की लालच में वहां आया, जहां वह एक दृश्य को फिल्माने के चलते नग्न बैठे हुए थे। ठंड काफी थी और वह लगातार कांप रहे थे। उस वक्त टट्ट ने वहां आकर उन्हें थोड़े अजीब ढंग से देखा, जिसके बाद उन्होंने सोच लिया कि अब वह इस तरह के ²श्यों पर काम करना बंद कर देंगे।
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के स्टार से सम्मानित होंगे बेनेडिक्ट
बहरहाल इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज पर अपने काम करने के अनुभव को उन्होंने काफी बेहतरीन बताया क्योंकि परियोजना में शामिल इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर काफी सहायक रहे और अंतरंग ²श्यों को फिल्माने के दौरान कलाकारों को काफी सहज महसूस कराया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मेरे पिता ने मुझे अपने स्पेस में खुश रहना सिखाया : शान
दैनिक भास्कर हिंदी: मैंने डिप्रेशन को करीब से जाना है : अनंग्शा बिस्वास
दैनिक भास्कर हिंदी: आप मीरा नायर से कभी झूठ नहीं बोल सकते: नमित दास
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉरेन गॉटलीब ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई पुरानी चैट साझा की
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रुति हासन ने अपनी अजीबोगरीब चेकलिस्ट साझा की