ए गुड मैरेज के निर्माण से जुड़ी निकोल किडमैन
लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी लेखिका किम्बर्ली मैक्रेइट के उपन्यास ए गुड मैरेज का निर्माण करने के लिए हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन बिल्कुल तैयार हैं।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, किडमैन एक कार्यकारी निमार्ता के तौर पर इस परियोजना से जुड़ी हैं, जो अमेजन में अभी विकास की प्रक्रिया के तहत शामिल है।
ए गुड मैरेज ब्रुकलिन एक महिला के निर्मम हत्या की कहानी बताती है, जिसके बाद कई सारी नई वास्तविकताओं का पदार्फाश होता है और इसके साथ ही युगलों द्वारा किए गए उन समझौतों और रहस्यों का भी खुलासा होता है, जिन्हें वे अपने तक ही सीमित रखते हैं।
किडमैन ब्लॉसम फिल्म्स के सारी के साथ अपने ब्लॉसम फिल्म्स बैनर के तहत इसका निर्माण करेंगी।
डेविड फार इस रुपांतरण को लिखेंगे। फार इससे पहले अमेजन के सीरीज रुपांतरण हैना से भी जुड़ चुके हैं।
मैक्रेइट के अन्य उपन्यासों में रिकंसट्रक्टिंग एमिलिया, वेयर दे फाउंड हर और द आउटलेयर्स ट्रियोलॉजी शामिल है। ब्लॉसम फिल्म्स रिकंसट्रक्टिंग एमिलिया पर भी काम कर रही है और इसे एक एचबीओ फिल्म के रूप में बनाया जा रहा है।
Created On :   6 May 2020 9:00 PM IST