दीवार पर इरफान खान का चित्र देख भावुक हुईं निमरत कौर

Nimrat Kaur gets emotional after seeing Irfan Khans picture on the wall
दीवार पर इरफान खान का चित्र देख भावुक हुईं निमरत कौर
दीवार पर इरफान खान का चित्र देख भावुक हुईं निमरत कौर

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। फिल्म लंच बॉक्स में अभिनेता इरफान खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर दीवार पर बनी अभिनेता के म्युरल (चित्र) को देखकर भावुक हो गईं।

इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया। उनकी याद में बांद्रा के वरोडा रोड स्थित एक पुराने घर की दीवार पर कलाकारों विकास बंसल और रंजीत दहिया ने इरफान का एक चित्र बनाया है।

दिलचस्प बात यह है कि यह पेंटिंग उस घर के करीब है जहां द लंचबॉक्स में इरफान के किरदार साजन फर्नांडिज को रहते दिखाया गया है।

निमरत ने ट्वीट किया, संयोग से रनवार गांव में दीवार पर बनी इस कलाकृति को आज देखा। इत्तेफाक से कुछ घर छोड़कर ही वह घर है जहां लंच बॉक्स के किरदार साजन फर्नाडिज का घर है। जीवन और कला के ऐसे अशुभ मनाए जाने वाले संगम के बारे में भला किसने सोचा था।

साल 2013 में रिलीज हुई लंच बॉक्स सफल फिल्म साबित हुई थी।

Created On :   14 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story