नीना गुप्ता ने गूगल से उम्र कम करने की अपील की

नीना गुप्ता ने गूगल से उम्र कम करने की अपील की
हाईलाइट
  • नीना गुप्ता ने गूगल से उम्र कम करने की अपील की

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ट्विटर पर अपने नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं और इसके बाद उन्होंने गूगल से ऑनलाइन उनकी उम्र को कम करने का अनुरोध कर डाला।

60 साल की नीना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिनमें वह एक नए हेयरकट में नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के कैप्शन को उन्होंने बेहद ही मजेदार अंदाज में लिखा। वह लिखती हैं, गूगल वालों अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो। कांता मोटवानी हेयरकट के लिए तुम्हें शुक्रिया।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान का ही एक सीक्वेल है। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र एक समलैंगिक जोड़े के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में गजराज राव भी हैं।

यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।

 

Created On :   29 Jan 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story